पुलिस थाने से महज 500 गज की दूरी पर डबल मर्डर से दहशत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस थाने से महज 500 गज की दूरी पर डबल मर्डर से दहशत

बिजनौर डीवीएनए। स्योहारा थाना भवन से महज चन्द गज की दूरी पर रात के अंधेरे में बुजुर्ग मियां बीवी की हत्या कर अपराधियो ने स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्रवासियों को अपराध व भय मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के दावों पर फिर से सवालियां निशान लगा दिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक हाज़ी अब्दुल वहीद के सामने वाली गली में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति वकीला व उसके पति अब्दुल मलिक की रात के किसी पहर दर्दनाक हत्या कर दी गई।

मामला पुलिस थाने के पास का होने की वजह से डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस बिना देर किए मौके वारदात पर पहुंची और खून से लथपथ शरीर को सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां पर डॉक्टरों ने पति पत्नी की मौत की पुष्टि कर दी।

इस घटना में अपनी जान गवाने वाले दम्पति की बेटी के मुताबिक़, मुफ़्फ़रनगर निवासी उसके पति रिजवान ने ही उसके मां बाप की हत्या को अंज़ाम दिया है, जिससे उसका पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था।

पूरे मामले पर पुलिस का बयान आना बाकी है।
संवाद बाबू अंसारी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...