हज़रत नईम उल्लाह शाह के 41वें उर्स का 27 जनवरी को होगा आगाज़ - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

हज़रत नईम उल्लाह शाह के 41वें उर्स का 27 जनवरी को होगा आगाज़

आगरा। (डीवीएनए)हज़रत नईम उल्ला शाह रहमतुल्लाह अलैह का 41 वा उर्स मुबारक का आगाज़ नगला मेवाती ताजगंज स्तिथ उनकी दरगाह पर 27 जनवरी को  किया जाएगा।

दो दिवसीय चलने वाले इस उर्स  का समापन 28 जनवरी की सुबह कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ किया जाएगा। उर्स में दूर दराज़ से अकीदतमन्द आते हैं। इस बार उर्स में कोविड की वजह से रोक दिया गया है। सरकार की सभी गाइडलाइंस के पालन के साथ उर्स मनाया जाएगा। सभी के लिए मास्क ज़रूरी रहेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंडिंग के साथ चादरपोशी और दरगाह की ज़ियारत करवाई जाएगी।  यह जानकारी दरगाह के सज्जादानशीन अतीक अहमद क़ादरी ने दी है। 

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...