प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 4 लाख 4 हजार 972 कृषकों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर फीड - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 4 लाख 4 हजार 972 कृषकों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर फीड

आगरा (डीवीएनए)। जनपद आगरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अब तक कुल 04 लाख 04 हजार 972 कृषकों का डाटा पी0एम0 किसान पोर्टल पर फीड किया गया है।

जिसमें प्रथम किश्त 03 लाख 18 हजार 377 किसानों को, द्वितीय किश्त 03 लाख 09 हजार 892 किसानों को, तृतीय किश्त 03 लाख 02 हजार 953 किसानों को, चतुर्थ किश्त 02 लाख 68 हजार 500 किसानों को, पंचम किश्त 02 लाख 54 हजार 641 किसानों को एंव पष्ठम किश्त 02 लाख 32 हजार 244 तथा सप्तम किश्त एक लाख 87 हजार 47 किसानों को भुगतान कृषकों के खाते में अन्तरण किया गया है। अवशेष कृषकों के पंजीकरण/डाटा लाक्ड का कार्य प्रगति पर है।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...