तहसील सहावर में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन 29 जनवरी को - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

तहसील सहावर में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन 29 जनवरी को

कासगंज। (डीवीएनए)उपजिलाधिकारी सहावर अशोक कुमार सिंह द्वारा सूचित किया गया है कि तहसील सहावर क्षेत्र की ग्रामसभाओं पदारथपुर, खरपरा, लहरा, मौहम्मदपुर, गुनार, नगला चोब, पिथनपुर, भिलौली, दीपपुर, मीरापुर, कुंवरपुर, बस्तरमऊ, रारा, फरौली, बोडा नगरिया, खोजपुर, कछेला शेरपुर, बीनपुर कलां, शेखपुर हुण्डा, पीरी, यादगारपुर, समसपुर डेंगरी, अर्जुनपुर कदीम, ऊंचा गांव, नगला कुंदन, सरौठी, सुरजई, राजेपुर, ददवारा, नादरमई, जीगन, जारई, अर्जुनपुर नौरंगाबाद, सेमरा मोर्चा, नर्रई, सिकन्दराबाद, महदवा, लख्मीपुर, खुशकरी, कासिमपुर, सरसई नरू, सरसई वन, मिडौल खुर्द, कौधा में स्थित अवशेष तालाबों के राजस्व संहिता नियमावली के अनुसार पात्र वरीयता के आधार पर 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन 29 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।
इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर पट्टा आवंटन शिविर में भाग लें। विस्तृत जानकारी के लिये तहसीलदार सहावर एवं मत्स्य निरीक्षक सहावर से संपर्क कर सकते हैं।
संवाद:- नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...