28 व 29 जनवरी तथा 4 फरवरी को होगा कोरोना टीकाकरण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

28 व 29 जनवरी तथा 4 फरवरी को होगा कोरोना टीकाकरण

कासगंज। (डीवीएनए)कोरोना की घातक बीमारी से जनसामान्य को बचाने के लिये एकबार फिर आज 28 जनवरी व 29 जनवरी तथा 04 फरवरी 2021 को जनपद में कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा।
 मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि इस बार कासगंज के मिशन हाॅस्पीटल, कलावती नर्सिंग होम, बिड़ला हास्पीटल सहित जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सोरों, कासगंज, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमांपुर, सहावर आदि सभी स्थानों पर कोरोना का टीकाकरण कराया जायेगा।
 इन केन्द्रों पर अब तक टीकाकरण से शेष सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया जायेगा
 इन तीनों दिनों के दौरान 4142 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने के लिये सूचीबद्व किया गया है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है, उनकी पहले से सूची बना ली गई है।
 उनके मोबाइल पर वैक्सीनेशन हेतु मैसेज भेजा जायेगा तथा उनकी फोटोयुक्त आईडी से मिलान कर टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति को आगब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में बैठाया जायेगा। आकस्मिक व्यवस्था के लिये हर केन्द्र पर एम्बूलेंस भी तैनात रहेगी।

 संवाद:- नूरुल इस्लाम 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...