20 लाख किमत की विदेशी चरस के साथ एक गिरप्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

20 लाख किमत की विदेशी चरस के साथ एक गिरप्तार

महराजगंज (डीवीएनए)। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड में एसएसबी और पुलिस के द्वारा गस्त के दौरान एक अभियुक्त नेपाल से भारत जा रहा था उसी दौरान एसएसबी और पुलिस ने उस व्यक्ति को रोका और जब उस व्यक्ति की तलाशी की तो उसने एक थैले में चरस को छिपाकर रखा था, 500 ग्राम विदेशी चरस बरामद किया गया जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 20 लाख रुपये की कीमत बताई जा रही हैं।
खबरों के मुताबिक पुलिस और एसएसबी के जवानों ने शनिवार के देर रात गस्त चल रहे थे। उसी दौरान इस व्यक्ति को को धर दबोचा जब पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम संगत भारती बताया।
इस सम्बंध में नौतनवा क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चैहान ने बताया कि एक व्यक्ति सरहदी क्षेत्र से पकड़ा गया है जिसके पास से 500 ग्राम विदेशी चरस बरामद की गई है उसे एनडीपीएस की धारा में चालन कर जेल भेजा जा रहा है।
संवाद विनोद सोनी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...