कासगंज। (डीवीएनए)मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा सब के लिये आवास के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुये प्रदेश के 03 लाख, 42 हजार 322 लाभार्थियों को प्र्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रू0 2409 करोड़ का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में, विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल आदिं की उपस्थिति में लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर द्वारा प्र्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एनआईसी सभागार में जनपद कासगंज के 05 लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा 05 लाभार्थियों को किश्त की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर बताया गया कि शासन द्वारा जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 581 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 267 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 1622 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी की जायेगी।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency