बनारस में कोरोना को देंगे मात, टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन होने लगा तैयार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बनारस में कोरोना को देंगे मात, टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन होने लगा तैयार


बनारस में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही कोरोना से निजात के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू होगई हैं। वैक्सीन को रखनेके लिए जिले में कई जगहों पर कोल्ड चेन तैयार किया जा रहा है। सबसेपहलेजिले केस्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। 

पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना अपना पांव पसारने लगा है। एक बार फिर जिले में रोजाना 100 के आसपास मरीज मिलने लगे हैं वहीं औसतन दो मरीजों की कोरोना से रोज मौत हो रही है। एक बार फिर से लेवल वन के अस्पतालों को प्रशासन एक्टिव कर रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से जांच में भी तेजी की जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि फरवरी मार्च तक बनारस में भी टीकाकरण की शुरूआत हो जाएगी।

Post Top Ad

loading...