लखनऊ। डीवीएनए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 17 दिसम्बर, 2020 को यहां नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल तथा निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह सहित वाई0आई0ए0पी0एल0 के सी0ई0ओ0 क्रिस्टोफ शेनेल्मेन, वाई0आई0ए0पी0एल0 की सी0ओ0ओ0 किरण जैन, वाई0आई0ए0पी0एल0 के सुनील जोशी तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सी0ई0ओ0 डाॅ0 अरुण वीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की स्थापना से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ हवाई यातायात सुगम होगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र को भी उललेखनीय बढ़ावा मिलेगा।
Digital Varta News Agency