कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले मार्च से ही स्कूल बंद हैं। बच्चे घर में बैठे-बैठे परेशान हो गए हैं। उनको नहीं सूझ रही है कि दिनभर घर में क्या करें। स्कूल खुले नहीं हैं और परिजन बाहर खेलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस वजह से बच्चे घर में खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। परिजन भी परेशान होने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
कोरोना के डर से अब भी बहुत से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं बच्चों को भी घर से नहीं निकलने की हिदायत है। कुछ बच्चे तो आॅनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, तो उनका कुछ समय उसी में कट जा रहा है। वहीं बहुत सारे बच्चों के स्कूल से आॅनलाइन क्लास भी नहीं चल रहा है। इससे उनका पूरा दिन घर पर ही बीत रहा है। पहले तो शाम सुबह घर से निकलकर पार्क में भी खेल लेते थे, लेकिन अब तो इसकी भी इजाजत नहीं होने से वे परेशान हो रहे हैं।