यौन शोषण आरोपी से CBI टीम जेल में नहीं कर सकी पूछ-ताछ, डीएम ने किया निरीक्षण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

यौन शोषण आरोपी से CBI टीम जेल में नहीं कर सकी पूछ-ताछ, डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा (डीवीएनए)। अदालत से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को सीबीआई टीम जेल में बंद यौन शोषण के आरोपी निलंबित जेई रामभवन से पूछताछ करने पहुंची लेकिन आरोपी की कोरोना जांच न होने से वापस लौट आई, उधर, मेडिकल कॉलेज की टीम ने जेल आकर आरोपी की कोरोना जांच और मेडिकल परीक्षण किया।
जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि बंदी रामभवन सहित कई बंदियों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य टीम नमूने ले गई है। उधर, जिला जज गजेंद्र कुमार व डीएम आनंद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. एसएस मीणा ने मंगलवार की शाम जेल का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय, पाकशाला, आइसोलेशन बैरिक आदि को देखा। बंदियों से समस्याएं पूछीं।
जिला जज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाएं। डीएम ने कहा कि प्रत्येक बंदी मास्क का प्रयोग करें। सीएमओ एनडी शर्मा ने बताया कि बंदियों के तीसरे चक्र की कोरोना जांच कराई जा रही है। प्रतिदिन टीम बंदियों के सैंपल ले रही है। सीओ सिटी आलोक कुमार भी शामिल रहे।
विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...