आगरा। (डीवीएनए)पीस पार्टी की ओर से शनिवार को एनआरसी और कैग के विरोध में जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। जिसमे सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रफ़ीक़ उस्मानी के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बृज प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जहाँगीर अलवी ने कहा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है।
संविधान के अनुच्छेद 14,15 में साफ लिखा है। कि धर्म के आधार पर किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार अनुच्छेद 14,15 का उलंघन करती है। और CAA में बाहर हुए हिन्दू,बौद्ध, ईसाई,शिख को शरणार्थी मानकर NRC के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी जबकि मुसलमानों को घुसपैठिया माना जायेगा। उन्हें डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा।पीस पार्टी यह बर्दास्त नहीं करेगी। साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार यह न समझें कि कोरोना काल में हम तुम्हारे अत्याचार भूल गए है। ऐसा नहीं है अगर हमारी शर्ते नहीं मानी गयीं तो पीस पार्टी के साथ साथ अमन पसंद लोग फिर से सड़कों पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।इस दौरान हाजी अकबर अली, शमशेर खान,शाहिद मुल्लाजी,आरिफ मेव,मुबीन शाह,अबरार हुसैन,शाहिद अली,गुड्डू भाई,सलीम खान,इरफान क़ुरैशी,अनिल गुप्ता,असलम अब्बास,अजीज भाई,बिलियम मैसी,शाहिल खान,चाँद, शाहिद,उस्मान,ताज,मुहम्मद,इमरान,राजू,अरशद,नन्ने खान,निसार खान,शाहिद खान,गुड्डू खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संवाद- दानिश उमरी