रामपुर। डीवीएनए
सांसद आजम खां की पत्नी और शहर विधायक को दो मामलों में कोर्ट ने जमानत दे दी है। ऐसे में जल्द उनकी जेल से बाहर आने की संभावाना जताई जा रही है।
कुर्की का आदेश जारी होने के बाद उन्होने अपने पति और बेटे के साथ 26 फरवरी को कोर्ट में आत्मसमर्णण कर दिया था। इसके बाद उन्हे सीतापुर की जेल में भेज दिया था।