अवैध खनन पर पुलिस का छापा,एक ट्रैक्टर-ट्राली व चालक को दबोचा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अवैध खनन पर पुलिस का छापा,एक ट्रैक्टर-ट्राली व चालक को दबोचा

मुरादाबाद। डीवीएनए

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में अवैध रूप से खनन कर रही एक ट्रेक्टर ट्राली व उसके चालक को कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।

नगर व क्षेत्र भर में पिछले लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार पूरी तरह धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध खनन माफिया अक्सर अपने पर्स परमिशन होने की बात बता कर सबको गुमराह करते हुए देखे जा सकते हैं।

इसके अलावा ये खनन माफिया एक ही परमिशन पर कई स्थानों पर मिट्टी डालते हुए देखे जा सकते हैं।

शनिवार को भी ऐसी ही एक ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली प्रभारी ने जब खनन करते हुए देखकर उससे परमिशन की बात मालूम की तो पहले तो उसने परमिशन घर पर रखी होने की बात बताई और बाद में ट्राली को लेकर मोके से फरार हो गया तथा आनन फानन में ट्राली को खाली कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने उक्त ट्राली व उसके चालक को हिरासत में लिया है लेकिन कोई मामला दर्ज नही किया जा सका है। इन खनन माफियाओं को कुछ राजनेतिक समर्थन मिलने की बाते भी सामने आती रहती हैं।और इस हालत में खनन का ये कारोबार कैसे बंद होगा ये कहना मुश्किल है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...