अमरोहा। डीवीएनए
जिले में मंगलवार को मां-बेटी समेत कोरोना संक्रमण के आठ केस नये सामने आए है। अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या 4251 पहुंच गई। 95 केस एक्टिव है। जिनका उपचार चल रहा है।
अमरोहा के सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि एंटीजन, ट्रूनेट और लैब की जांच में आठ नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में कोरोना के 95 सक्रिय केस हैं।