पत्रकार हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन : हाशिम रिजवी
सिद्धार्थनगर (डीवीएनए)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील जिला इकाई के डुमरियागंज स्थित कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी ने किया इस मौके पर हाशिम रिजवी ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों को लेकर हमेशा से सजग और तत्पर रहा हैपत्रकारों के मान सम्मान उनकी रक्षा को लेकर आईजे आगे भी संघर्ष रहेगा। जिला अध्यक्ष के पी सिंह बब्बू ने बताया कि आईजेए द्वारा शीघ्र ही पत्रकार कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन करेगा जिसमें देश के कई जाने-माने विद्वान और पत्रकार शामिल होकर पत्रकार साथियों को जागरूक करेंगे।
कार्यालय के आगाज के मौके पर प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी सहित जिलाअध्यक्ष केपी सिंह बब्बू, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तहसील संरक्षक डॉ. विक्रांत श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, वसीम अकरम, अजीज अंसारी आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।