वाराणसी । डीवीएनए
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने में एक्सीडेंट पैरवी के दौरान भगवाधारी संगठन मारपीट करने लगे मौके पर विश्व हिंदू महासभा (विहिम) के जिला महामंत्री ने थाने मे ही भाजपा नेता को पीटकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया. थाने में मारपीट से पुलिस में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो लोग गिरफ्तार बताए जा रहे हैं। आशीष गुप्ता विश्व हिंदू महासभा के जिला महामंत्री हैं। वहीं, सरवन निषाद भाजपा नेता हैं। पूर्व में अतरौलिया से भाजपा से विधानसभा का टिकट मांग चुके हैं।
बुधवार सुबह 11 बजे सरवन निषाद थाने में रिजवान अहमद की पैरवी पहुंचे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष के समर्थकों ने सरवन निषाद कि थाने में ही जमकर पिटाई कर दी।
एसओ भी सामने मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने किसी तरीके से दोनों पत्रों को अलग करके कई लोगों हिरासत मे लिया। एसओ नवल किशोर सिंह ने बताया कि एक पक्ष से सरवन यादव और दूसरे पक्ष से श्याम यादव, विवेक पटेल, दीपू गुप्ता, नीरज गुप्ता, अंकुर गुप्ता और मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक पक्ष से सरवन यादव और दूसरे पक्ष से श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है।
संवाद, राकेश पाण्डेय
Digital Varta News Agency