बारात आने से पहले ही दुल्हन हो गयी गायब - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बारात आने से पहले ही दुल्हन हो गयी गायब

गोरखपुर (डीवीएनए)। पूरा परिवार शादी की तैयारी में था, शाम को बारात आनी थी और शादी की कोई रस्म पूरी करने के लिए जब परिजन लड़की के कमरे में गये तो वहा से वह गायब थी, पता चला कि गांव के ही एक युवक के साथ वह फरार हो गई है, इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।

बताया जाता है कि गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाका का यह मामला है, लड़की के परिवार वाले शादी की तैयारी में लगे थे और बरात उरुवा क्षेत्र से आनी थी, लेकिन जिस दिन बरात आनी थी उसी दिन सुबह 10 बजे लड़की किसी से पड़ोसी के घर जाने की बात कहकर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।

इधर पता चला कि गांव का एक युवक भी घर से गायब है, वैसे युवक के साथ लड़की के संबंध होने की चर्चा काफी दिन से थी, इसी आधार पर लड़की के पिता ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हरपुर थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस लड़की की खोज मे लग गयी है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...