एटा (डीवीएनए)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व 10 दिसम्बर को पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण के विश्राम कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता ने बताया कि इस प्री-ट्रायल में बीमा कम्पनी के अधिकारी, एवं सभी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
12 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने के लिए सहयोग करने की लिए बीमा कम्पनियों को पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण, एटा द्वारा निर्देशित किया गया।
ताकि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस प्री-ट्रायल में न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लि0, दि नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 एटा, तथा उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, एटा प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
संवाद वैभव पचौरी
Digital Varta News Agency