मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम इग्राह निवासी हरिओम पुत्र रामगोपाल गांव के ही निवासी और अपने चचेरे भाई पर्यान्शु पुत्र रामपाल के साथ बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा में सरकारी अस्पताल में भर्ती किसी मरीज़ को खाना देने आ रहे थे।
इसी दौरान जब वह ग्राम सुल्तानपुर मुंडा के पास पंहुचे तो तेज़ रफ़्तार बस ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलांे को 108 द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर ग्राम किशनपुर गांवड़ी के निकट बाइक सवार दो युवक ग्राम भायपुर निवासी अनिकेत पुत्र महिपाल सिंह व सौरभ पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस के वाहन संख्या यू पी 21 ए जी 0649 के पीछे बाइक से टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें पुलिस के उसी वाहन से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Digital Varta News Agency