नहर पुल की दीवार से टकराई बाइक एक की मौत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नहर पुल की दीवार से टकराई बाइक एक की मौत

औरैया फफूंद मार्ग पर बरमूपुर नहरपुल की घटना 

औरैया। (डीवीएनए) सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत औरैया फफूंद मार्ग पर स्थित बरमूपुर नहरपुल पर बुधवार  देर शाम तेज रफ्तार से आने वाली बाइक नहर पुल की दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।

राहगीरों के माध्यम से मिली जानकारी पर  मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में पहुंचाया । जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।  इसकी जानकारी परिजनों को दी गई।परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है । कोतवाली  के ग्राम मिर्जापुर कोठी निवासी राजा बाबू पुत्र मानसिंह 24 वर्ष अपने साथी बजरंगी पुत्र लक्ष्मीचंद्र 22 वर्ष के साथ फफूंद की ओर से अपनी बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह लोग बरमूपुर नहर पुल के समीप पहुंचे।  तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पुल की दीवार से टकरा गई।  जिससे राजा बाबू पुत्र मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया वही बजरंगी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेफर कर दिया। दोनों युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे। संवाद:- अरुण वाजपेयी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...