आगरा। (डीवीएनए)। ताजनगरी की हवा दिन प्रतिदिन ज़हरीला होती जा रही हैं। जिसको रोकने में सभी आयाम विफल नज़र आ रहे हैं। इस बढ़ते हुए प्रदूषण की मात्रा को नापने के पैमाने पर आगरा का नंबर दूसरा रहा।।पशनिवार को एक्यूआई के रिकॉर्ड के अनुसार 355 दर्ज किया गया।
ताजनगरी की हवा काफी प्रदूषित रही। हवा में 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 6 गुना रिकॉर्ड की गई। बड़ी मात्रा में ताजनगरी में चलने वाले निर्माण कार्यो का भी बढ़ते हुए प्रदूषण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस बढ़ती ज़हरीला हवा से ह्रदय रोग और अस्थमा के रोगीयों को काफी दिक्कत हो रही है। मौसम के अनुसार हवा में नमी रहेगी। नमी के कारण सर्दी में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
संवाद :-दानिश उमरी।
Digital Varta News Agency