गोरखपुर। डीवीएनए
मनचले से भाई ने अपनी बहन से बात करने को मना किया तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। और उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला गोरखपुर के सीकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव की है। जानकारी के अनुसार तालाब के अंदर एक औंधे मुंह लाश पड़ी हुई मिली। लाश की शिनाख्त करने पर पता चला कि लाश पड़ोस के गांव अवरारूप में रहने वाले सुरजीत की है। पुलिस को लाश के पास से डंडा और हंसिया भी मिला था।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरजीत 5 दिसंबर की शाम को 6 बजे घर से निकला था। उसके बाद से वह नहीं लौटा। फिर उसके नाना ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। घरवालों के रिपोर्ट लिखाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और शक के आधार पर मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई। इसके बाद सिकरी गंज के बारोही गांव में रहने वाले दीपेंद्र सिंह पर पुलिस को शक हुआ। पड़ताल करने पर पता चला कि दीपेंद्र सुरजीत की बहन से 45 दिनों में 364 बार बात कर चुका है। पुलिस ने उसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। इसके बाद जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की।