मेरठ (डीवीएनए)। एक युवक को पड़ोसी के घर में झांकना काफी महंगा पड़ गया। युवक के झांकने पर जब पड़ोसी ने उसके टोका तो दोनों के बीच तकरार हो गई। इसी बीच युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और फिर दोनों ओर से ईट-पत्थर चलने लगे। पड़ोसी के घर में झांकने पर हुए दो पक्षों में विवाद पर युवक का सिर ईंट मारकर फोड़ दिया।
शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को शांत कराया। एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दोनों ने तहरीर दे दी। वहीं, एक पक्ष ने महिलाओं से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
घटना थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। जहां पर दो पड़ोसियों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
विवाद उस समय बड़ा रूप ले गया जब एक पड़ोसी ने दूसरे के घर में झांक लिया। इसका युवक ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि युवक ने ईंट मारकर पड़ोसी का सिर फोड़ दिया। इस पर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
संवाद वसीम अब्बासी