लखनऊ। डीवीएनए
कानपुर बिठूर तीर्थ पर बरसों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक सप्ताह की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान।
इस महा अभियान में कौशल्या घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट रामघाट गऊघाट हनुमान घाट सहित गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलीथिन आदि की की गई साफ।
सफाई तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई।
वही सदस्यों का कहना है कि मां गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन मां गंगा में जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता राम भरोसे सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छ व अविरल निर्मल हो रही हैं मां गंगा।
इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सौरभ द्विवेदी सुनील पांडे मोहित द्विवेदी गोलू पांडे रामविलास अनिल निषाद श्याम बाबा लाल मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।
संवाद राकेश पाण्डेय
Digital Varta News Agency