मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एफडी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंजहेड़ा आलम निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बलवीर सिंह व विजयपाल पुत्र हरि सिंह ने उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि 9 वर्ष पूर्व उनके पास गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति आय था और उसने खुद को एक कंपनी में जुड़ा होने की बात कहते हुए अच्छे ब्याज का आश्वासन देकर दोनों से 50 , 50 हज़ार रुपये की एफ डी कराने के लिए कहा था।
आरोप है कि उसकी बातों में आकर उन्होंने एफ डी के लिए रकम दे दी थी लेकिन उक्त व्यक्ति ने आजतक उनकी एफ डी नही कराई और जब उन्होंने पैसा वापस करने के लिए कहा तो वह फौजदारी पर आमादा हो गया।
शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति किसी भी कंपनी का एजेंट नही है बल्कि वह फर्जी एजेंट है और इसी तरह लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है। उपजिलाधिकारी ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
Digital Varta News Agency