मुरादाबाद। डीवीएनए
केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि अध्यादेश को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग पर पिछले 12 दिनों से दिल्ली में अड़े किसानों के द्वारा मंगलवार को भारत बंद के मद्देनजर भगतपुर थाना क्षेत्र के आसपास से सैकड़ों किसानों को पुलिस ने भाकियू के ब्लाक भगतपुर अध्यक्ष सोमपाल सिंह के आवास पर नज़रबंद कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद के तहत भगतपुर क्षेत्र में बिलावाला स्थित इंटर कॉलेज के पास धरना प्रदर्शन किया जाना था लेकिन पुलिस ने सभी को नजरबंद कर दिया।
इस दौरान किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के ऊपर काला कानून जो थौपा गया है अगर वापस नहीं लिया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध है और यह सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है।
इस दौरान भाकियू के ब्लाक भगतपुर अध्यक्ष सोमपाल सिंह, नेपाल सिंह, लवी चौधरी, सचिन चौधरी, रोहित देवल, महेंद्र सिंह, निशांत चौधरी, उदय राज सिंह, कुलवंत सिंह, प्रमोद कुमार,आदि रहे।
संवाद मोहम्मद अली
Digital Varta News Agency