तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में फैली दहशत, वन विभाग ने की तलाश शुरू - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में फैली दहशत, वन विभाग ने की तलाश शुरू

मुरादाबाद। डीवीएनए

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम रामुवाला शेखू में तेंदुआ दिखायी देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वनविभाग को सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में काम्बिंग शुरू कर दी है।

शुक्रवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला शेखू में ग्रामीणों ने जब तेंदुआ देखा तो पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग की टीम ने गांव पंहुचकर तेंदुए की तलाश शुरू की लेकिन टीम को तेंदुआ कंही भी दिखाई नहीं दिया।

वनविभाग की टीम ने बताया है कि तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं और ग्रामीणों की सूचना सही है उन्होंने इलाके में तेंदुए के होने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि तलाश का काम जारी है।

उधर ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत इतनी है कि लोगों ने अपने ज़रूरी कामों के लिए भी खेतो की ओर जाना बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी डी एस रावत, वन दरोगा पीयूष जोशी, कपिल देव, वन रक्षक के पी सिंह ,व गनेश राम मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...