हरदोई । डीवीएनए
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके में एक संदिग्ध परिस्थितियों में कार खाई में पड़ी मिली।कार की चालक सीट पर एक पुतला बैठाया गया था और उसको सीट बेल्ट भी लगाई गई थी।पुतले को जलाने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस फॉरेन्सिक टीम के साथ सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है।यह कार मुंबई के एक युवक की बताई गई है।
शाहजहांपुर हाईवे पर एक कार खाई में पलटी हुई मिली।कार की ड्राइविंग सीट पर पुतला रखा हुआ था जिसके साथ गाड़ी को जलाने का प्रयास किया गया था परंतु सारे शीशे बंद होने के कारण गाड़ी नहीं जल सकी।पुतला कम्बल कपड़े से बनाया गया था और उसको टोपी और मोजे भी पहनाए गए थे।
कार इस दशा में मिलने के बाद एएसपी कपिल देव सिंह सीओ शाहाबाद राकेश वशिष्ठ भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। एएसपी कपिल देव ने बताया कि गाड़ी का नंबर महाराष्ट्र का है और नवी मुंबई के रहने वाले विशाल ने अपने भाई के कार समेत लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी।
संवाद राकेश पाण्डेय