मौसम का मिजाजः शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, कंपकंपाए लोग - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मौसम का मिजाजः शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, कंपकंपाए लोग

अमरोहा। डीवीएनए

मंगलवार को शीतलहर, पाले व कोहरे से बढ़ी ठंड ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर रखा ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। शीत लहर के साथ कोहरा भी आसमान में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा रात को पाला भी गिरना शुरू हो गया है। कुल मिलाकर सर्दी के सितम शुरू हो गया है। ऐसे में जन-जीवन अस्त व्यवस्त होने लगा है।

लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं। सोमवार को आसमान में कोहरा तो हल्का था लेकिन शीतलहर से कड़ाके की ठंड रही। सुबह लोग उठे तो लेकिन शीतलहर चलने की वजह से घरों से बाहर नहीं निकले। घरों से बाहर निकलने से पहले लोग गर्म कपड़ों में पैक हुए।

दिन में सूर्यदेव ने दर्शन तो दिए लेकिन शीतलहर के सामने धूप बेअसर साबित हुई। बाइक सवार लोगों को ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा। शाम होते ही लोग जल्दी ही अपने घरों में कैद हो गए। बाजारों में सन्नाटा पसर गया। सड़के सूनी दिखाई देनी लगी। कई स्थानों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखाई दिए।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...