
महाराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व इसके रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में दिनांक 08/12/2020 को थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानिय पर मु0अ0सं0- 180/20 धारा-8/22 NDPS ACT व 18(A) (1)/27 पंजीकृत कर अभि0 आर्दश कुमार सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह नि0 भरवलिया थाना ठूठीबारी एससबी कैम्प के पास मोबाईल कैफे से समय करीब 15:40 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
थानाध्यक ठूठीबारी अजित कुमार मय हमराय कस्बा ठूठीबारी मे मामूर थे, कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति SSB कैम्प के पास मोबाईल कैफे मे बैठ कर अवैध नशीली दवा बेच रहा है यदि जल्दी किया जाये तो गिरफ्तारी व बरामदगी की जा सकती है। उपरोक्त सूचना से क्षेत्राधिकारी निचलौल व उप मजिस्ट्रेट निचलौल,औषधि निरीक्षक महराजगंज को अवगत कराते हुए मुखविर खास को साथ लेकर बताये स्थान पर पहुचा जहा मुखविर इसारा करके वहां से हट बढ गया। हम पुलिस वाले व अन्य कर्मचारियो को आता देख हाथ मे झोला लेकर एक व्यक्ति दुकान से भागना चहा जिसे हिकमत अली के साथ पकड लिया गया।नाम पता व भागने का कारण पुछा गया तो अपना नाम आर्दश कुमार सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह नि0 भरवलिया थाना ठूठीबारी उम्र 30 वर्ष बताया। झोला चेक करने पर नशीली औषधियां बरामद हुई। अभियुक्त का यह कार्य गैर कानूनी है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/20 धारा-8/22 NDPS ACT व 18(A) (1)/27 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।