पहले प्रेम में हुई शादी, फिर पत्नी ने पति की जमकर की धुनाई - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पहले प्रेम में हुई शादी, फिर पत्नी ने पति की जमकर की धुनाई

नेबुआ नौरंगिया-कुशीनगर (डीवीएनए)। प्रेम प्रसंग के मामला उजागर होने के बाद लोगों ने पंचायत के माध्यम से दोनों की शादी करवा दी, इसके बाद जब पति पत्नी में दूरियां बढ़ने लगी तो स्थिति यहां तक पहुंच गई की पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर डाली, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्यवाही में लग गई है।
चर्चाओं के अनुसार यह पूरा मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, बताया जाता है कि इसी गांव में रहने वाले युवक और युवती में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया, चुकी दोनो सजातीय थे इस लिये गांव में पंचायत बैठी और पंचायत के माध्यम से प्रेमी प्रेमिका को एक मंदिर में शादी करा दिया गया और युवती अपने पति के साथ ससुराल चली गई लेकिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि पति सहित उसके परिजनों को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भी भेज दिया, इसके बाद युवती अपने मायके चली आई और न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया, इधर 5 और 6 दिसंबर को वह अपने पति के घर जाने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गयी, किसी तरह थानाध्यक्ष पवन सिंह के आश्वासन पर उसने अनशन को खत्म किया, गुजरे मंगलवार को उसके पति के बड़े भाई की शादी थी, बारात निकलने के बाद युवती ने फिर हंगामा कर दिया, जब बुधवार को बारात वापस आई और टेंट का सामान पहुंचाने के लिए युवक अपने दूसरे घर की तरफ गया आरोप है कि उसी दौरान युवक की पत्नी अपने घर वालों के साथ वहां पहुंच गयी और हाथ पैर रस्सी से बांधकर अपने घर उठा ले आई और जमकर पिटाई की गयी, युवक के शोर मचाने पर पहुंचे उसके परिजनों ने बीच बचाव किया तो उनकी भी पिटाई की गयी, आरोप है कि परिजनों के पास मौजूद नकदी व जेवर लिया गया।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने कहा कि शादीशुदा महिला अपने पति को बंधक बनाकर पिटाई कर रही थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधन से मुक्त कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है अगर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...