नाली के नरक की कहानी, करपिया गांव और पूरे परवानी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नाली के नरक की कहानी, करपिया गांव और पूरे परवानी

अमेठी (डीवीएनए)। बेशक, सूबे में विकास की गंगा बही है, गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है।लेकिन जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायत में विकास अब भी सपना है।यहां न तो स्वच्छ भारत की तस्वीर दिखती है और ना ही विकास के दावे। ग्राम प्रधानों के कार्यकाल बीतने को है लेकिन, बीते पांच साल में कई समस्या अब भी मुंह बाए खड़ी है।इसकी सुधि बीते पांच साल में जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली है।

करपिया गांव की कहानी-रास्ते पर बह रहा नाली का पानी, मुसाफिरखाना विकासखण्ड अंतर्गत गाँव करपिया के ग्रामीण सुजीत कुमार शर्मा,मो साकिब,आनन्द कुमार,अमरनाथ आदि ने बताया कि सालिकराम गुप्ता के घर से लेकर जलील के घर तक नाली मिट्टी और कीचड़ से भर जाने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है।पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते पर पानी बहने को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला नाली के गन्दे पानी वाले नर्क से निजात नहीं.ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि पूरे गंगाराम मिश्र करपिया में बनाई गई नाली निष्प्रयोज्य साबित हो रही नाली का मुहाना नहर की ओर नही खुलता और इसमें धन के बंदरबाट की आशंका जताई है ही जब इस मामले को लेकर को एडीओ पंचायत मुसाफिरखाना अरविंद प्रकाश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बाबत में सम्बंधित ग्राम सचिव को निर्देशित कर दिया जाएगा।

गाँव पूरे परवानी- नाली क्षतिग्रस्त के कारण पसर रहा गन्दा पानी- ग्रामीण को हो रही परेशानी

मुसाफिरखाना विकासखण्ड अंतर्गत गांव पूरे मधई तिवारी गाँव मे दादरा-लालगंज रोड पर बनी नाली क्षति ग्रस्त होने के कारण नाली का गंदा पानी का जमाव और पसर रहा है जो केंद्र एवं प्रदेश सरकार की बहु प्रचारित योजना स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है।पूरे परवानी निवासी पूर्व बीडीसी राम मिलन ने बताया कि उनके कार्य काल में अलगू के घर से लेकर पुलिया तक करीब 150 मीटर नाली का निर्माण किया गया था लेकिन अब नाली जगह जगह क्षति ग्रस्त हो गई है।पूरे परवानी निवासी धर्मराज आदि ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग करते हुए बताया कि नाली क्षति ग्रस्त होने से गन्दे पानी के जल जमाव से तमाम संक्रमित बीमारियां के पांव पसारने की आशंका बनी रहती है और इसकी सड़न व बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10-15 घरों का पानी एक व्यक्ति के निजी खेत मे इकठ्ठा हो रहा है जो बहुत बदबू और दुर्गंध उत्पन्न करता है।ग्रामीणों ने नाली के शीघ्र मरम्मत और कुछ नए निर्माण की मांग की है। वही जब इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पूरे परवानी और ग्राम सचिव संजय आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाली निर्माण को कार्य योजना में लिया गया था लेकिन ग्रामीणों के विवाद के नाली निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।
संवाद अमेठी राम मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...