मुरादाबाद। डीवीएनए
ओवरलोड वाहनों के चलते अक्सर नगर के कमालपुरी चौराहा, बाबूराम पाल सिंह द्वार व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा ये ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं के लिए भी काफी हद तक ज़िम्मेदार बने हुए हैं।
शनिवार को विशेषकर जब शनि पैठ से होकर ये ओवरलोड वाहन गुज़रते हैं तो जाम लग जाता है और फिर वह जाम बढ़ता जाता है और लोग जाम में फंस कर राह जाते हैं।
इसके अलावा यही ओवरलोड वाहन बिजली के तारों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं अक्सर इन्ही के कारण सड़कों के ऊपर से गुज़र रहे बिजली के तार इन वाहनों से टूट जाने या फिर तारों के टकराने से वाहन में करेंट उतर आए का भी कारण बनते देखे जा सकते हैं।
स्थानीय प्रशासन की बात करें तो वह इस ओर से पूरी तरह से बेखबर और अनजान बना हुआ तमाशाई की भूमिका निभा रहा है।
Digital Varta News Agency