दावते वलीमा में मिट गयीं सियासी दूरियां! - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

दावते वलीमा में मिट गयीं सियासी दूरियां!

बांदा। डीवीएनए
“दूरी न रहे दूरी तुम इतने क़रीब आवो,मैं तुमसे लिपट जाऊ तुम मुझसे लिपट जाओ “कुछ ऐसा ही नजारा दिखा पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधान परिषद के नेता विरोधी दल रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अजहर सिद्दीकी की शादी की दावत में। सभी राजनीतिक दलों के नुमाइंदे शरीक हुए। प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने में गुरेज नहीं किया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ और बांदा में अलग-अलग दावते-वलीमा आयोजित किए।
लखनऊ में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, दारा सिंह चौहान, गोपाल नंदी, प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व नेता विरोधी दल प्रमोद तिवारी, प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह सहित दर्जनों विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री और प्रदेश के बड़े उद्योगपति शामिल हुए।
शनिवार को बांदा में आयोजित रिसेप्शन में मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा, डीएम आनंद कुमार सिंह, मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार यादव ने भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। उधर, सियासी पाला बंदी को दरकिनार कर लगभग सभी प्रमुख दल के राजनीतिक लोग भी शरीक हुए। पूर्व मंत्री आरके चौधरी, कानपुर कैंट के विधायक सुहेल अंसारी, अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव रोहित चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राज, सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, भाजपा के जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान व बसपा के बल्देव वर्मा, भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, राजकुमार राज, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, बसपा नेता लल्लू निषाद, रजत सेठ, मौलाना मुफ्ती हबीब अहमद व नजीब अहमद, डा.शेख सादी जमां, पूर्व डीडीसी मोहम्मद इदरीस आदि शरीक हुए।
प्रदेश के कई जनपदों से बड़ी संख्या में सियासी प्रतिनिधि शामिल हुए। नसीमुद्दीन के भाई जमीरुद्दीन सिद्दीकी, मुन्ना सिद्दीकी, हसन सिद्दीकी, इसहाक सिद्दीकी, साले मुमताज अली इत्यादि ने भी मेहमानों का इस्तकबाल किया।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...