मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में फैक्टरियों से निकल काली राख लोगों के लिए भारी मुसीबत बनी हुई है। तेज़ हवा के चलने से आंखों में पड़ जाती है राख।
नगर की सीमा पर स्थित उत्तराखंड की फैक्टरियों से निकली हुई काली राख को अक्सर खाली पड़े प्लाटो व अन्य स्थानों पर डाला जाता है इस राख से भरे हुए डम्पर व ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिदिन रोड पर सरपट दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं।
इन ट्रालियों व डम्परों से काली राख सड़कों पर गिर जाती है और बाद में दूसरे वाहनों के आने जाने से वही राख उड़कर अक्सर लोगों की आंखों में भी पड़ जाती है। बताते चलें कि ये राख इतनी खतरनाक है कि अबतक कई लोगों की आंखे खराब हो चुकी हैं।
इसके अलावा खाली पड़े प्लाटों से भी उक्त राख उड़ उड़ कर लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती है। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में अनेकों बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है जिसके चलते इस राख के ठेकेदारों के होंसले बुलन्द हैं।
Digital Varta News Agency