वाराणसी । डीवीएनए
पूर्वांचल की राजधानी कहें जानें वालीं वाराणसी कचहरी में बुधवार को बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2021 में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पाण्डेय ने जीत दर्ज की। वहीं महामंत्री पद पर विवेक कुमार सिंह निर्वाचित हुए। विनोद कुमार पाण्डेय पहली बार में जीतें व विवेक सिंह पिछले वर्ष के चुनाव में दूसरे नंबर पर थे।
अध्यक्ष, महामंत्री पद पर जीते हुए प्रत्याशियों पर वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय उर्फ चुन्ना राय ने दाव लगाया था। उधर, मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होते ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूलों से लाद दिया।
संवाद, राकेश पाण्डेय
Digital Varta News Agency