बांदा कोरोना वैक्सीन के लिए बनने लगी कोल्ड चेन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बांदा कोरोना वैक्सीन के लिए बनने लगी कोल्ड चेन

बांदा (डीवीएनए)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने से पहले कोल्ड चेन पूरी तरह दुरुस्त कर लेना है। कोल्ड चेन बनाने में जो भी समस्या हो उसकी जानकारी दी जाए। उसका तत्परता से समाधान किया जाएगा।
डा.शर्मा सीएमओ सभागार में आयोजित कोल्ड चेन हैंडलर्स कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के कोल्ड चेन में रखरखाव का प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। सभी हैंडलर्स प्रशिक्षण के दौरान बताई गईं बातों को लिखकर नोट कर लें। प्रशिक्षक यूनिसेफ जिला समन्वयक फुजैल ए सिद्दीकी ने कोरोना वैक्सीन व नियमित टीकाकरण के दौरान प्रयोग होने वाली वैक्सीनों के रखरखाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने वैक्सीन निर्माण की प्रक्रिया व कोल्ड चेन के महत्व की जानकारी दी।
कोविड प्रशिक्षक व पूर्व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीवी वर्मा ने वैक्सीन की संचरण प्रक्रिया व इस दौरान निर्धारित तापमान सुनिश्चित कर वैक्सीन को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। कोल्ड चेन में प्रयोग होने वाले संसाधन और आइएलआर में वैक्सीन को रखने के ढंग व समयसीमा के बारे में बताया। वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अंजना पटेल ने बताया कि हीट सेंसिटिव वैक्सीन को आइएलआर में सबसे नीचे रखा जाता है जबकि फ्रीज सेंसिटिव वैक्सीन को ऊपर रखा जाता है। छोटे कोल्ड बॉक्स में वैक्सीन तीन दिन जबकि बड़े कोल्ड बॉक्स में वैक्सीन को छह दिन तक रखा जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान अभिलेखीकरण से संबंधित तथ्यों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ डा. एमसी पाल, एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा. मीनाक्षी, राधा शर्मा व जनपद की समस्त कोल्ड चेन हैंडलर्स शामिल रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...