संपूर्ण समाधान दिवस में वृद्व महिला की शिकायत पर एसपी ने तत्काल कार्यवाही का दिया आदेश - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

संपूर्ण समाधान दिवस में वृद्व महिला की शिकायत पर एसपी ने तत्काल कार्यवाही का दिया आदेश

बिजनौर (डीवीएनए)। धामपुर तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस में थाना नूरपुर के ग्राम पुरैना कि महिला ने डीएम से अपने ही परिवार के लोगों पर फसल ना काटने देने का आरोप लगाया, जिस पर समाधान दिवस में मौजूद एसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता कमलेश देवी की सास वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी रमाकांत पांडे से फसल को कटवानें की गुहार लगायी है।
कमलेश देवी ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही होती है, कमलेश देवी ने यह भी बताया कि उन्हीं के परिवार में से राकेश नामक व्यक्ति जो पुलिस में एसआई के पद पर तैनात है उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने के साथ ही फसल ना काटने की धमकी देता रहता है,उन्हीं के साथ अभिषेक कामेश्वर सिंह अमरपाल मीटू आदि आए दिन मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने शिकायत पर तुरंत थानाध्यक्ष नूरपुर को प्रार्थीगण के मदद करने के लिए आदेश दिया।

संवाद दिनेश कुमार प्रजापति

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...