श्री चित्रगुप्त सभा ने युवा वैज्ञानिक अम्ब्रीश श्रीवास्तव को किया सम्मानित, लगाया तुलसी को पौधा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

श्री चित्रगुप्त सभा ने युवा वैज्ञानिक अम्ब्रीश श्रीवास्तव को किया सम्मानित, लगाया तुलसी को पौधा

नौतनवां-महराजगंज (डीवीएनए)। श्री चित्रगुप्त सभा नौतनवा की ओर से क्षेत्र के प्रथम एवं युवा वैज्ञानिक श्री अम्ब्रीश श्रीवास्तव पुत्र श्री हेमंत श्रीवास्तव, प्रधान दुर्गापुर को मंदिर में सम्मानित किया गया, जो इस समय लंदन के किंग्स कॉलेज में रिसर्चर रिसर्चर के पद पर कार्यरत हैं, जिन की प्रारंभिक शिक्षा नौतनवा क्षेत्र की ही विद्यालयों में हुई।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने किया एवं मुख्य अतिथि को महामंत्री सनी श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, क्षेत्र को ऐसे युवा व्यक्ति से हमेशा सीख लेनी चाहिए, मुख्य अतिथि ने अपनी पत्नी श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के साथ मंदिर प्रांगण में एक तुलसी माता का पौधा भी लगाया।
इस दौरान संरक्षक सुभाष चंद श्रीवास्तव, विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव एवम् बृजेश लाल, प्रों0अमित, दिवाशंकर, अनिल, संतोष श्रीवास्तव, अनिमेश श्रीवास्तव,अमन, कालिया आदि उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...