अमरोहा। डीवीएनए
एक चिटफंड कंपनी क्षेत्र के लोगों के करीब 20 लाख रूपये लेकर फरार हो गई। निवेशकों और एजेंटों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का है। शहर और हापुड़ के लोगों ने गजरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शहर के चौपला चौहरो में एक चिटफंड कंपनी का ऑफिस चल रहा था।
पीड़ितों के अनुसार लोगों ने 21600 रूपये में खाता खुलवाया था। करीब 90 लोगों ने अपने खाते खुलावाकर पैसा जमा किया था। शुक्रवार को चिटफंड का ऑफिस बंद हो गया।
जब लोगों को इसका पता लगा तो होश उड़ गये। थाने में जाकर लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने कहा मामला की जांच कराई जाएगी।
Digital Varta News Agency