सीतापुर डीवीएनए। लक्ष्य की टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन लक्ष्य युथ कमांडर कुलदीप बौद्ध व विनय प्रेम के नेतृत्व में सीतापुर के गांव भागीपुर में किया | निरन्तर जागरूकता का अभियान ही समाज के लोगों में चेतना जगाये रखता है और जिसको लेकर लक्ष्य के कमांडर निरन्तर समाज में कैडर कैम्प लगा रहें है और जिसके कारण समाज के लोगों का विशेषतौर से महिलाओं का मनोबल मजबूत हो रहा है |
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर बहुजन समाज के उद्धारक है अर्थात् उन्होंने बहुजन समाज व महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। जो समाज हजारों वर्षो से नारकीय व अमानवीय जीवन जी रहा था उनको मानवीय अधिकार दिलाये तथा उनके जीवन में विकास की किरण की उम्मीद जगाई | परिणाम स्वरूप बहुजन समाज की जिन जातियों ने उनकी शिक्षाओं को अपनाया उन जातियों के लोगों का आर्थिक व सामाजिक स्तर मजबूत हुआ है और वे लोग मानशिक रूप से भी मजबूत हुये | उन्होंने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन को मजबूत किया, इसके विपरीत बहुजन समाज की जिन जातियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर से दूरियां बनाई वे जातियां अंतिम पायदान पर खड़ी हुई है। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
लक्ष्य कमांडरों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज बहुजन समाज की अन्य जातियों के लोग भी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं को अपनाने लगे है और वे अपने अधिकारों के लिए आंदोलन को मजबूत करने में जुटे हुए है, जोकि बहुजन समाज के भविष्य के लिए अच्छे संकेत है |
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, रूबी गौतम, शिव कुमारी पाल, मोनिका केसरवानी, प्रीति गौतम,लक्ष्य युथ कमांडर ऋषभ,कुलदीप बौद्ध, विनय प्रेम व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया और संचालन की कमान लक्ष्य युथ कमांडर विजय कुमार ने संभाली |
Digital Varta News Agency