बिजनौर। डीवीएनए
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष डा.नरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामित ज्ञापन उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह को सौंपकर। जिसमें किसानों के नए कृषि कानून को अविलंब समाप्त करने की मांग की।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि केंद्र सरकार जो नया कृषि कानून लाई है। उसे अविलंब समाप्त किया जाए। क्योंकि उस कानून से किसानों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान है। किसानों का समस्त बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराया जाए।
गन्ना भुगतान न होने की स्थिति में किसानों पर विद्युत विभाग का बकाया चढ़ गया है। ऐसे में विद्युत विभाग लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। जिसे रोका जाए। साथ ही किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जाए।
संवाद:- दिनेश कुमार प्रजापति