हाटा: पोर्टल पर नही दिख रहा वार्ड का नाम, विकास के लिए तरस रहे गांधीनगर वार्ड के निवासी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

हाटा: पोर्टल पर नही दिख रहा वार्ड का नाम, विकास के लिए तरस रहे गांधीनगर वार्ड के निवासी

कूशीनगर (डीवीएन)। नगर पालिका परिषद हाटा के वार्ड संख्या 21 गांधीनगर के निवासी बिजली, सड़क, नाली आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। तीन साल पूर्व हाटा विकासखंड के गांव सोनबरसा व देवरिया देहात को गांव से नगर में शामिल होने के बाद भी विकास कार्यों ने रफ्तार नहीं पकड़ा। इस वार्ड का नाम पोर्टल पर न होने से वृद्धा, विधवा दिव्यांग पेंशन के लिए भी वार्ड के निवासी तरस रहे हैं।
राम देई 80 वर्ष, महजीदा 75 वर्ष, सुकई, रमाशंकर मद्धेशिया, नूरमोहम्मद आदि का कहना है कि वृद्धा पेंशन के पात्र होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे। दूसरे वार्ड में आवेदन करने पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट ही नहीं लगाई जाती। सब्बर मंसूरी के मकान से मल्लू मद्धेशिया के मकान तक सड़क नहीं बन पाई है। वार्ड की सड़कों के किनारे नाली निर्माण न होने से हल्की बरसात में ही वार्ड की सड़कें बज बजा जाती हैं। वार्ड के निवासी विवेक पांडेय ने कहा कि घर के पास लगे पोल पर नगर पालिका द्वारा लाइट नहीं लगवाया गया। जबकि पड़ोस में सुभाष सिंह के दरवाजे पर लगा लाइट लंबे समय से खराब है। दिलीप बरनवाल ने कहा कि सड़क पर पानी लगने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। इसी प्रकार सत्यम मद्धेशिया के घर के सामने लगा सोलर लाइट लंबे समय से खराब है। सभासद प्रीति रुंगटा के दरवाजे पर लगा सोलर लाइट भी ठीक नहीं है। पवन कुमार शर्मा, पारस शाही व मिथिलेश शर्मा ने कहा कि देवरिया देहात के गांव रहने के दौरान जो सड़क बनवाई गई थी वह आज भी कच्ची ही है। जिससे हाटा बस स्टैंड से 100 मीटर उत्तर जाने वाली सड़क बरसात में जल मग्न हो जाती है। वार्ड के धार्मिक स्थान ब्रह्म स्थान के पास की नाली में स्लैप नहीं है जो सफाई के अभाव में बज बजा रही है। सभासद प्रतिनिधि मनीष कुमार रुंगटा ने कहा कि वार्ड के निवासियों का गुस्सा जायज है। कई बार नाली सड़क पेयजल के लिए प्रस्ताव नगर पालिका को देने के बाद भी कार्य नहीं हो रहे। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि गांधीनगर में हरसंभव विकास कार्य कराए जाएंगे।
संवाद रविन्द्र विश्वकर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...