सुहागरात पर गायब हुआ दूल्हा, अब मिला शव - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

सुहागरात पर गायब हुआ दूल्हा, अब मिला शव

पीलीभीत। डीवीएनए
जिले में शादी के अगले ही दिन सुहागरात से पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुए दूल्हे का शव 48 घण्टे बाद खेत में पेड़ से लटका मिला।घटना की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया।सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।मृतक युवक गांव का प्रधान भी था और 10 दिसंबर की रात से गायब था,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की लगातार तालाश कर रही थी।दूल्हे का शव मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए है।

तस्वीरें थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैया साहब की है।दरअसल गांव निवासी लोकेंद्र यादव पुत्र परिमाल यादव इसी गांव का प्रधान था, लाेकेंन्द्र बीती 9 दिसंबर को अपनी बारात धूमधाम से शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव माेहद्दीनपुर लेकर गया था,शादी के फेराे की रिति रिवाज के बाद 10 दिसम्बर को दुल्हन की विदा करवा कर अपने घर ले आया था।सुहागरात की रात करीब 11 बजे लाेकेन्द्र ने किसी अज्ञात काे फाेन किया और बातचीत के बाद घर से निकला लेकिन घर वापस नही पहुंचा।शादी वाले घर मे दूल्हे के अचानक गायब हाेने से अफरा तफरी मच गयी। रात मे उसकी खाेजबीन शुरु की गई।लेकिन कुछ पता नही चला,सुबह हाेते ही परिजनों ने थाने पहुचकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी।जिसके बाद पुलिस व परिजनों की छानबीन के बाद आज देर शाम घर से करीब 01 किलोमीटर दूर लिप्टिस के पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला।शव देख परिजनाें में काेहराम मच गया,पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज कर मामले में पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।हालाकि पुलिस अव परिजनों की तहरीर के आधार पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। 

मृतक के परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया है,हालाकि परिजन पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आराेप लगा रहे हेै।फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुयायना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
संवाद वसीम अब्बासी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...