कोठीभार थानाध्यक्ष अमरजीत यादव की हुई भावभीनी विदाई - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

कोठीभार थानाध्यक्ष अमरजीत यादव की हुई भावभीनी विदाई

सिसवा बाजार- महाराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु गुरूवार की रात कोठीभार थानाध्यक्ष अमरजीत यादव को क्राइम ब्रांच प्रभारी व फरेंदा थानाध्यक्ष धनवीर सिंह को कोठीभार का नवागत थानाध्यक्ष बनाते हुए स्थानांतरण कर दिया।
थानाध्यक्ष कोठीभार अमरजीत यादव के स्थानान्तरण पर आज शनिवार की सुबह पुलिसकर्मी व लोगों ने सम्मान विदाई समारोह रखा , जहां थानाध्यक्ष को फूल माला पहनाते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा कर भाव विभोर हो शुभकामनाओ के साथ विदाई किया।
इस दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी शिव मनोहर यादव , एसआई दिनेश पांडेय ,चिउटहा चैकी इंचार्ज दिनेश गौड़, हेड कांस्टेबल अंतर्यामी तिवारी , वशिष्ट यादव, भानु प्रताप मौर्या, अरविंद कन्नौजिया , विजय प्रताप सिंह, शक्ति पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...