वन तस्करों के पिकअप पर वन विभाग के अधिकारियों ने की फायरिंग, भारी मात्रा में सागौन बरामद - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वन तस्करों के पिकअप पर वन विभाग के अधिकारियों ने की फायरिंग, भारी मात्रा में सागौन बरामद

महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम ने बीती रात गस्त के दौरान जंगल की अवैध लकड़ी लेकर जा रहे पिकअप को पकड़ने मे कामयाबी पायी है।,
बताया जाता है कि पिपरा रसूलपुर पेट्रोल पंप के पीछे जंगल के तरफ से आती हुई एक पिकअप दिखाई दी, कि वन विभाग की सरकारी गाड़ी टाटा सूमो को देखकर भागने लग,े पिकअप को दौड़ाकर पीछे वाले पहिये में 3 गोली मारी गयी तो टायर फट गया और सभी अभियुक्त गाड़ी छोड़कर कूदकर भाग गए, पिकअप सं0-न्च्53ब्ज्4887 को पकड़ा लिया गय जिस पर सौगौन का 13 बोटा बरामद हुआ।
इस बरामदगी में कासिम अली सुरक्षा प्रभारी, जगदीश कुशवाहा, जयगोबिंद मिश्रा, राजेश यादव, मनीराम व सुक्ला मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...