भारत बंद के दौरान ने कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

भारत बंद के दौरान ने कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

मुरादाबाद । डीवीएनए
तहसील बार व सिविल बार ने भारत बंद के दौरान न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। वादकारियों के बंद के दौरान न आने को इसकी वजह बताया गया है।

मंगलवार को किसान संगठनों के भारत बंद के आवाहन पर वाद कारियों की अपने मुकदमों की पैरवी में ना आने की संभावना को देखते हुए व उक्त दोनों संगठनों के समस्त अधिवक्ता गण केन्द्रीय संघर्ष समिति के आवाह्नन पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिगपाल सिंह तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सफदर रजा नकवी के संयुक्त नेतृत्व में आवाह्नन पर मंगलवार को ( आज) न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
संवाद यामीन विकट

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...