इस गाँव में 8 फिट का अजगर देख मची भगदड़, दहशत का माहौल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

इस गाँव में 8 फिट का अजगर देख मची भगदड़, दहशत का माहौल

लखनऊ (डीवीएनए)। जनपद जालौन के माधोगढ़ तहसील क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग गांव में 8 फिट का अजगर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया ।
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के रास्ते से भटकते हुए गांव के बाहर 8 फिट का अजगर दिखा जिससे भारी खतरा हो सकता था लेकिन खतरा नहीं हो सका, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई, इस दौरान गांव वालों में दहशत देखने को मिली ।
पूरा मामला माधोगढ़ तहसील क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग का है जहां पर जंगल से भटकते हुए गांव के तरफ 8 फिट का अजगर शिकार करने निकला था लेकिन गांव वालो की नजर पड़ने से पकड़ लिया गया लेकिन पूरे दिन दहशत में थे ग्रामीण।
संवाद राकेश पाण्डेय

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...