संभल। डीवीएनए
संभल में काल बनकर आया कोहरा, भीषण कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी।
वीभत्स हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अभी 6 लोगों की मौत की जानकारी है। दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस रेस्क्यू कर लोगों निकाल रही है। एसपी संभल चक्रेश मिश्रा के अनुसार अभी फिलहाल 6 लोगों की मौत की पुष्टि है।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है। घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, धनारी थाना क्षेत्र में एनएच हाईवे का मामला।
संवाद राकेश पाण्डेय